8 घरेलू नुस्खे से होंगे काले बाल सफेद !!

  1. पैन में थोड़ा पानी लेकर उसमें 2 चम्मच चाय की पत्ती डालकर खौलाएं, ठंडा होने पर छानकर, इस पानी से बालों को धोएं, इसके बाद शेम्पू न लगाएं।
  2. शुद्ध नारियल तेल में थोड़ा सा नींबू का रस और करी पत्ता मिलाकर तब तक गर्म करें जब तक कि करी पत्‍ता काला न हो जाए। नहाने से 10 मिनट पहले इस तेल से सिर की मालिश करें।
  3. अदरक को पीसकर उसमें दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्टे बनाएं। इस पेस्ट को अपने बालों में 10 मिनट तक लगाएं फिर सिर धो लें। ऐसा सप्ता़ह में एक बार अवश्यक करें।
  4. बादाम के तेल में आंवले का रस मिलाकर रेगुलर लगाने से बाल काले होते है।
  5. दो दिन में एक बार ब्‍लैक टी या कॉफी के पानी से बाल धोने से बालों का रंग गहरा होता है।
  6. मेहंदी पाउडर और दही को समान मात्रा में मिलाकर बालों की मसाज करें। सप्ता्ह में एक बार जरूर उपयोग करें।
  7. सप्ता ह में एक बार गाय के कच्चे दूध से बालों की जड़ों में मसाज करें। इसके बाद कुनकुने पानी और शैंपू से बालों को धो लें।
  8. नहाने से 10 मिनट पहले प्याज को पीस कर उसका रस और गूदें को बालों की जड़ में लगाएं। बालों का झड़ना भी रूक जाता है।

English Summery:- 8 Home Remedies Gharelu Nuskhe For White Hair in Hindi, Safed Balon Ka Gharelu Ilaj Upchar Nuskhe in Hindi, How to Get Black Hair Naturally in Hindi Tips and Home Remedy for Boys and Girls, Ladko Aur Ladkiyo Ke Safed Balon Ke Liye Gharelu Totkay.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!