जानें अपेंडिक्स की बीमारी के लक्षण क्‍या हो सकते है।

अपेंडिक्स की बीमारी के हो सकते हैं ये लक्षण इन्‍हें अनदेखा न करें।

पेट दर्द
⇒ पेट के दाएं हिस्‍से में नाभी के नीचे या आसपास तेज दर्द होता है। अपेंडिक्‍स वाली जगह पर छूने पर भी दर्द होता है।

बुखार
⇒ पेट में संक्रमण होने के कारण बुखार चढ़ जाता है और पेट दर्द के साथ 99-102 डिग्री फेरनहाइट बुखार भी बढ़ सकता है।

पेट फूलना
⇒ पेट में इंफेक्‍शन के कारण गैस की प्रॉब्लम हो जाती है और पेट फूलने लगता है।

कब्‍ज
⇒ डाइजेशन प्रॉपर नहीं होने के कारण कभी-कभी कब्‍ज की प्रॉब्लम भी हो सकती है।

डायरिया
⇒ पेट में इन्‍फेक्‍शन के कारण खाना डाइजेस्‍ट नहीं हो पाता है और लूज मोशन होने लगते है।

जीभ पर सफेद परत जमना
⇒ पेट की खराबी के कारण जीभ पर सफेद परत जम जाती है और मुंह से बदबू आने लगती है।

भूख कम लगना
⇒ पेट में दर्द के साथ-साथ भूख कम हो जाती है औश्र कुछ भी खाने का मन नहीं करता।

उल्‍टी होना
⇒ अपेंडिक्‍स की प्रॉब्लम होने पर पेट में दर्द होने के साथ साथ ही उल्‍टी का अहसास होता है।


English Summery: Appendix Symptoms in Hindi, What is The Symptoms of Appendix Problems in Hindi, Appendix Ke Lakshan in Hindi, Sign And Symptoms of Appendix in Hindi



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!