जानें 246 साल पुराना नोटों का इतिहास!

भारत में कागज के नोटों का इतिहास पुराना है। आजादी से पहले अंग्रेज और पुर्तगालियों ने अपने नोट छापने शुरू किए, लेकिन एकाधिकार की लड़ाई में अंग्रेज जीते। आजादी के बाद नोटों की छपाई में हमने काफी प्रगति की। वॉटरमार्क से लेकर सुरक्षा धागे लगाए। हाल ही में 2000 का नोट भी जारी किया गया है।

1770 – कागज के नोटों की शुरूआत।

1770 First Bank Note of India History of Indian Currency in Hindi
1770 First Bank Note of India ~ History of Indian Currency Notes in Hindi

कागज के नोटो को सबसे पहले जारी करने वालों में बैंक ऑफ हिंदुस्‍तान (1770-1832), द जनरल बौंक ऑफ बंगाल एंड बिहार (1773-75, वारेल हास्टिंग्‍स द्वारा स्‍थपित) और द बंगाल बैंक (1784-91) थे।

शुरूआत में बैंक ऑफ बंगाल द्वारा जारी कागज के नोटों पर केवल एक तरु ही छपाई होती थी। इसमें सोने की एक मोहर बनी थी और यह 100, 250, 500 आदि के वर्गो में थे, बाद के नोट में एक बेलबूटा बना था, जो महिला आकृति, व्‍यापार के मानवीकरण का प्रतिनिधित्‍व करता था। यह नोट दोनों ओर छपे होते थे। तीन लिपियों उर्दू, बंगाली और देवनागरी में छापे जाते थे। पीछे की तरफ बैंक की छाप होती थी।

1800…

9 October 1816 Bank Note of India
9 October 1816 Bank Note of India

1800 के अंत तक नोटों के मूलभाव ब्रितानी हो गए और जाली नोट बनने से रोकने के लिए उनमें अन्‍य कई चीजें जोड़ी गई थी।

1861…

11 July 1861 Banknote of India
11 July 1861 Banknote of India

पेपर करंसी एक्‍ट के बाद इस पर सरकार का एकाधिकार रह गया। ब्रिटिश सरकार ने बैंक नोटों के चलन के लिए प्रेसीडेंसी बैंको को अपने एजेंट के रूप में नियुक्‍त किया, ताकि नोटों का प्रचलन बढ़ाया जाए।

1867…

10 June 1964 Twenty Rupees Bank Note of India Queen Victoria
10 June 1964 Twenty Rupees Bank Note of India Queen Victoria

महारानी विक्‍टोरिया के सम्‍मान में पहली बार उनके फोटो वाले बैंक नोट जारी किए गए। ये नोट एक ही ओर छापे गए (यूनीफेस्‍ड) Uniface थे।

1883…

पुर्तगालियों ने भारत में अपने 5, 10, 20, 50, 100 और 500 रूपये के नोट जारी किये, जो 1961 तक चलते रहे।

1938…

King George V Portrait Bank Note of India
King George V Portrait Bank Note of India

नोटों को छापने और प्रसारित करने का काम 1935 में भारतीय रिजर्व बैंक के हाथ मे आया। जार्ज पंचम के फोटो वाले नोट जारी किए गए, जो 1947 तक चले।

1947…

1947 Ashoka Pillar Indian Currency Notes
1947 Ashoka Pillar Indian Currency Notes

देश की आजादी के बाद सरनाथ के सिंहो के स्‍तम्‍भ वाले नोट चलने लगे।

1959…

1959 Ten Rupees Haj Pilgrim Bank Notes of India
1959 Ten Rupees Haj Pilgrim Bank Notes of India

दस रूपये और 100 रूपए का स्‍पेशल नोट जारी किया गया, ताकि हज जाने वाले यात्री आसानी से सउदी अरब की करंसी एक्‍सचेंज करा सकें।

1969…

1969 Mahatma Gandhi Birth Centenary Bank Notes
1969 Mahatma Gandhi Birth Centenary Bank Notes

महात्‍मा गांधी की जन्‍मशती के अवसर पर विशेष नोट जारी किया गया। इसमें सिक्‍के के आकार में राष्‍ट्रपिता का फोटो था।

1987…

1987 Five Hundred Rupees First Bank Note of India
1987 Five Hundred Rupees First Bank Note of India

सरकार ने महात्‍मा गांधी जी की फोटो वाला 500 रूपये का पहला नोट जारी किया।

2000…

2000 First One Thousand Rupees Bank Notes of India
2000 First One Thousand Rupees Bank Notes of India

1,000 पहला नोट बनाया गया था। 1996 में महात्‍मा गांधी सीरीज वाले नेट जारी किए गए। इसमें कई सिक्‍योरिटी फीचर जैसे वॉटरमार्क, सुरक्षा धागा, दृष्टिबधितों के लिए चिन्ह शामिल था।

2016…

1000 and 500 Bank Notes of India
1000 and 500 Bank Notes of India

एक हजार और पांच सौ के नोट बंद करके 2000 और 500 के नए नोट जारी किए गए है।

आजादी के बाद पाक ने तब तक भारतीय मुद्रा का उपयोग किया, जब तक उन्‍होने अपने नोट नहीं छापे। रूपया भारत के अलावा मॉरीशस, श्रीलंका, इंडोनेशिया, नेपाल, और पाक की भी करंसी है। भारत हर साल 2,000 करोड़ रू के नोट छापता है।


English Summery: Know Facts About Indian Paper Money and Banknotes of India in Hindi, Read History of Indian Banknotes, Paper Money in Hindi Language,



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!