मैंने भगवान को मुस्कराते हुए देखा! – प्रेरणादायक कहानी

गरमी का मौसम था, मैने सोचा काम पे जाने से पहले गन्ने का रस पीकर काम पर जाता हूँ। एक छोटे से गन्ने की रस की दुकान पर गया !! वह काफी भीड-भाड का इलाका था, वहीं पर काफी छोटी-छोटी फूलो की, पूजा की सामग्री ऐसी और कुछ दुकानें थीं। और सामने ही एक बडा मंदिर भी था, इसलिए उस इलाके में हमेशा भीड रहती है!

मैंने रस वाले को रस का आर्डर दिया, मेरी नज़र पास में ही फूलों की दुकान पे गयी, वहीं पर एक तकरीबन 37 वर्षीय सज्जन व्यक्ति ने 500 रूपयों वाले एक फूलों का हार बनाने का आर्डर दिया, तभी उस व्यक्ति के पिछे से, एक 10 वर्षीय गरीब बालक ने आकर हाथ लगाकर उसे रस पिलाने की गुजारिश की !!

पहले तो उस व्यक्ति का बच्चे की तरफ ध्यान नहीं था,
जब देखा… तब उस व्यक्ति ने उसे अपने से दूर किया
और अपना हाथ रूमाल से साफ करते हुए बोला”
चल हट ….”कहते हुए भगाने की कोशिश की!!

उस बच्चे ने भूख और प्यास का वास्ता दिया !! वो भीख नहीं मांग रहा था,

लेकिन उस व्यक्ति के दिल में दया नहीं आयी !!

बच्चे की आँखें कुछ भरी और सहमी हुई थी,
भूख और प्यास से लाचार दिख रहा था !!

इतने में मेरा आर्डर दिया हुआ रस आ गया…

मैंने एक और रस का आर्डर दिया और उस बच्चे को पास बुलाकर उसे भी रस पीलाया !!

बच्चे ने रस पीया और मेरी तरफ बडे प्यार से देखा और मुस्कुराकर चला गया !!

उस की मुस्कान में मुझे भी खुशी और संतोष हुआ…….
लेकिन….. वह व्यक्ति मेरी तरफ देख रहा था, जैसे कि उसके अहम को चोट लगी हो !!

फिर मेरे पास आकर कहा:-
“आप जैसे लोग ही इन भिखारियों को सिर चढाते है”

मैंने मुस्कराते हुए कहा- आपको मंदिर के अंदर इंसान के द्वारा बनाई पत्थर की मूर्ति में ईश्वर नजर आता है,
लेकिन ईश्वर द्वारा बनाए इंसान के अंदर ईश्वर नजर नहीं आता है…!!
मुझे नहीं पता आपके 500 रूपये के फूलों के हार से आपका मंदिर का भगवान मुस्करायेगा या नहीं,
लेकिन मेरे 10 रूपये के चढावे से मैंने भगवान को मुस्कराते हुए देखा और मुझे संतुष्टी भी देकर गया है !!


English Summery:- Maine Bhagwaan Ko Muskurate Huye Dekha – Very Inspirational Story in Hindi, Prerak Prasang Kahani, Gyan Vardhak Story in Hindi, Prernadayak Kahaniyan in Hindi With Moral, Positive Thinking Stories in Hindi



One thought on “मैंने भगवान को मुस्कराते हुए देखा! – प्रेरणादायक कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!