चार्ली चैप्लिन को विश्व सिनेमा का सबसे बड़ा कॉमेडियन माना जाता है। इनका शुरुआती जीवन कई परेशानियों और अभावों का सामना करते हुए बीता था, इसके बावजूद वे अपनी फिल्मों से दूसरों को हंसाने का काम करते रहे। यहां जानिए चार्ली चैप्लिन के कुछ ऐसे विचार, जिनसे बुरे समय को दूर करने की प्रेरणा मिल सकती है…
चार्ली चैप्लिन को दुनिया में कौन नहीं जानता, चैप्लिन सिनेमा का सबसे बड़े कॉमेडियन माने जाते है। इनका शुरूआती जीवन बहुत परेशानियों से भरा था, इसके बावजूद भी वे अपनी फिल्मों से दूसरों को हंसाने का काम करते रहें और कभी भी परेशानियों के सामने घूटने नहीं टेके। आपको हम उनके द्वारा कही गई कुछ बातें बता रहें है जिनसे आपको भी अपने बुरे समय का सामना करने की प्रेरणा मिलेगी।
- हंसी के बिना बिताया हुआ दिन बर्बाद किया हुआ दिन है।
- बिना कुछ किए, सिर्फ कल्पना करने का कोई मतलब नहीं है।
- इस दुनिया में कुछ भी स्थाई नहीं है, हमारी मुसीबतें भी नहीं।
- आप कभी भी एक इंद्रधनुष नहीं ढूंढ पाएंगे, यदि आप नीचे देख रहे है।
- यदि आप केवल मुस्कुराएंगे तो आप पाएंगे कि जीवन अभी भी मूल्यवान है।
- मैं हमेशा बरसात में घूमना पसंद करता हूँ, ताकि कोई मुझे रोते हुए ना देख सके।
- शीशा मेरा सबसे अच्छा मित्र है, क्योंकि जब में रोता हूँ तब वह कभी हंसता नहीं है।
- मुझे लगता है कि सही समय पर गलत काम करना, जीवन का कई विडंबनाओं में से एक है।
- जरूरतमंद दोस्त की मदद करना आसान है, पर उसे अपना समय दे पाना, हमेशा संभव नहीं हो पाता है।
- मेरा दर्द किसी के हंसने का कारण हो सकता है, लेकिन मेरी हंसी कभी भी किसी के दर्द का कारण नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़े :- नरेन्द्र मोदी के 10 प्रेरणादायक अनमोल विचार!
English Summery:- 10 Best Motivational Sayings By Charlie Chaplin in Hindi, A Collection of Charlie Chaplin Quotes and Thoughts in Hindi for Students and Kids