त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ आकृति मेहरा का यह कहना है कि अगर आप मुहांसों की समस्या से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए नींबू बहुत फायेदेमंत है। डॉ मेहरा ने नींबू के रस के उनयोग से मुहांसों को दूर करने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं।
नींबू का रस और शहद :- एक कटोरी में नींबू का रस और शहद लें और अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण को जहां पर मुहांसे हो वहां पर लगाएं और पांच मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से साफ करके तौलिए से थपथपा कर पोंछें। इस उपचार को दिन में एक बार करें।
नींबू का रस :- एक कटोरी में नींबू का रस लें। उसमें रूई का फोहा डुबोकर अतिरक्त रस निचोड़ लें और इसे मुहांसों से प्रभावित स्थान पर लगाएं। इसे त्वचा पर 10 मिनट लगा रहने दें। उसके बाद इसे पानी से धो लें और साफ तौलिए से थपथपा कर पोछें। इस प्रक्रिया को हर रोज दिन में दो बार दोहराएं।
नींबू और दही :- एक कटोरी में नींबू का रस और दही लें और दोनो को अच्छी तरह मिला लें। इस पेस्ट को जहां मुहांसे हुए है वहां पर लगाएं। कुछ मिनट ऐसे ही रहने दें और उसके बाद पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को हर रोज दोहराएं।
नींबू और चना :- एक कटोरी में चने का पाउडर लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इन्हें अच्छी तरह मिला कर पेस्ट बना लें। इसे मुहांसों से प्रभावित स्थान पर लगा कर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद इस हिस्से को गुनगुने पानी से धो लें और त्वचा को साफ तौलिए से पोंछ लें। अगर इसके बाद त्वचा में रूखापन महसूस हो तो मॉयश्चराइजर लगाएं। इस उपचार को हर रोज एक बार करें।
नींबू और अंडे का सफेद भाग :- एक अंडा लें और उसका सफेद हिस्सा अलग कर लें। इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं और अच्छी तरह फेंटें। इस मिश्रण को तीन हिस्सों में बांटें. पहले भाग को त्वचा पर लगाएं और पांच से सात मिनट ऐसे ही रहने दें। उसके बाद दूसरा भाग उसके ऊपर लगाएं। पांच से सात मिनट के बाद त्वचा पर तीसरे हिस्से की परत लगाएं। पांच से सात मिनट के बाद इस हिस्से को गर्म पानी से धो लें और त्वचा को थपथपा कर पोंछें। इस उपचार को हर रोज करें।
यह भी पढ़े :- औषधीय गुणों से भरा है! करेला!! Bitter Gourd Benefits in Hindi
English Keywords:- Pimples Home Remedies Treatment in Hindi Language, Muhase Ka Gharelu Upay, Upchar, Ilaj in Hindi Me, Fayde Benefits of Nimbu Lemon juice For Pimples in Hindi