
किसी अमृत से कम नहीं है ताजा गिलोय!!
गिलोय उच्च कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने के लिए शर्करा का स्तर बनाए रखने में मदद करती है। यह दिल से संबंधित बीमारियों से बचाए रखता है। आयुर्वेद हो या एलोपैथी गिलोय के फायदों पर सभी एकमत हैं। दुनिया भर में हुए शोधों में साबित हो चुका है कि गिलोय किसी अमृत से कम नहीं है। बुखार को ठीक करने का इसमें अद्धुत गुण है। यह मलेरिया पर अधिक प्रभावी नहीं है लेकिन शरीर की समस्त मेटाबोलिक क्रियाओं को व्यवस्थित करने के साथ औषधि के साथ देने पर उसके घातक प्रभावों को रोककर शीध्र लाभ देती है।गिलोय की जड़ें शक्तिशाली एंटी ऑक्सिडेंट हैं। यह कैंसर की रोकथाम और उपचार में प्रयोग की जाती है।गिलोय का नियमित प्रयोग सभी प्रकार के बुखार, फ्लू, पेट कृमि, खून की कमी, निम्न रक्तचाप, दिल की कमजोरी, टीबी, मूत्र रोग, एलर्जी, पेट के रोग, मधुमेह, चर्म रोग आदि अनेक बीमारियों से बचाता है। गिलोय भूख भी बढ़ाती है