ज्‍यादातर लोग दांतों की सफाई को लेकर सिर्फ टूथपेस्‍ट को महत्‍त्‍व देते हैं। दांतों के स्‍वस्‍थ रखने के लिए सफाई जरूरी है। यह काम सही टूथब्रश हाने पर ही संभव है।

ऐसे टूथब्रश के बारे में कुछ बातों का जानना जरूरी है:-

टूथब्रश हमेशा सॉफ्ट ब्रसल्‍स वाला ही खरीदें वरना मसूढ़ों को नुकसान पहुंच सकता है।

हमेशा गोल सिरे वाला ब्रश खरीदें, ये आसानी से दांतों के कोने-कोने में जाकर गहराई से सफाई करते हैं।

ब्रश करने से पहले इसे अच्‍छे से पानी से धो लें। कभी-कभी इसके लिए गर्म पानी या माउथवॉश का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

दांत अगर टेढ़े-मेढे हैं तो जिगजैंग ब्रश का इस्‍तेमाल करें।

हर तीन महीने में ब्रश को बदल दें, भले ही यह खराब न हुआ हो। या ब्रश के ब्रसल्‍स कड़े हो गए हों तो इसे बदल दें।

घर के सभी सदस्‍यों के ब्रश एक-साथ न रखें। ऐसी स्थिति में बैक्‍टीरिया पनपने से एक से दूसरे ब्रश में जाने का खतरा रहता है।

बच्‍चों के लिए बेबी टूथब्रश का इस्‍तेमाल करें।

किसी तरह का बैक्‍टीरिया ब्रश में न पनपें, इसके लिए कैप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं लेकिन ध्‍यान रखें कि ब्रश सूखने के बाद ही इसे लगाएं।

यह भी पढ़े :- बिना चोट शरीर पर हो नीले निशान तो हो जाएं अलर्ट! Health Care Tips


English Summery: Best Method for Cleaning Teeth in Hindi, Know Way of Cleaning Teeth in Hindi Language, Dant Saf Krny Ka Tarika in Hindi, Toothbrush and Teeth Cleaning Tips in Hindi, Daant Saaf Karne Ka Tarika in Hindi

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *