त्रिवेणी हलवा बनाने की विधि:-
क्या चाहिए:-
- 150 ग्राम कद्दूकस की हुई गाजर
- 60 ग्राम बादाम
- 30 ग्राम मटर के दाने
- 1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
- 1/2 छोटा चम्मच गुलाब जल
- 1/4 छोटा चम्मच घी
- 30 ग्राम पनीर के छोटे टुकड़े
- 6 कुटी हुई लौंग
- 700 ग्राम दूध
- 3 अंजीर के टुकड़े
- स्वादानुसार शक्कर
ऐसे बनाएं:-
कड़ाही में दूध गर्म कर उसमें गाजर एवं मटर डालें और पकाएं। जब गाजर अच्छी तरह से पक जाएं, तो उसमें बादम, पनीर, शक्कर, इलायची पाउडर, लौंग, केसर, अंजीर व घी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। इस मिश्रण को पकने दें। हलवे की तरह गाढ़ा हाने पर केसर, इलायची पाउडर एवं बादाम की कतरन से सजाकर गर्मा-गर्म परोसें।
यह भी पढ़े :- पनीरी नरगिस कोफ्ते बनाने की विधि!
How To Make Triveni Halwa at Home in Hindi, Triveni Halwa Banane Ki Vidi / Tarika, Khana Khazana Indian Vegetarian Recipes in Hindi Language