महात्‍मा गांधी जी के 10 अनमोल विचार

महात्मा गांधी अहिंसावादी थे उन्‍हें हिंसा पसंद नहीं थी, महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था और मृत्यु 30 जनवरी 1948 को हुई थी। महात्‍मा गाांधी के विचारों को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है और काफी लोग इनके विचारों का पालन भी करते हैं। आपको यहां हम अवगत करवाते है कुछ ऐसे ही गांधी जी के विचारों से जिनसे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती है।

  1. विश्वास करना एक गुण है, अविश्र्वास दुर्बलता की जननी है।
  2. जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन कमाए हुए धन के बराबर है।
  3. अपने प्रयोजन में विश्वास रखने वाला एक सूक्ष्‍म शरीर इतिहास के रूख को बदल सकता है।
  4. आंख के बदले में आंख, पूरे संसार को अंधा बना देती है।
  5. केवल प्रसन्‍नता ही एकमात्र इत्र है, जिसे आप दूसरों पर छिड़के तो उसकी कुछ बुंदे अवश्‍य ही आप पर भी पड़ती हैं।
  6. यद्यपि आप अल्‍पमत में हों, लेकिन सच तो सच है।
  7. पहले वो आप पर ध्‍यान नहीं देंगे फिर वो आप पर हंसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे और तब आप जीत जाएंगें।
  8. मौन सबसे सशक्‍त भाषण है, धीरे-धीरे दुनिया आपको सुनेगी।
  9. व्‍यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं, अपितु उसके चरित्र से आंकी जाती है।
  10. ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो, ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो।

English Summery: A Collection of 10 Best Quotes and Sayings By Mahatma Gandhi in Hindi, Gandhi Ji Ke 10 Anmol Vachan in Hindi Language,



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!