देखें 21 से 40 तक की हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित
21) काली काली माँ,
लाल लाल बच्चे,
जिधर जाए माँ,
उधर भागे बच्चे!
22) काटते हैं पीसते हैं,
बाँटते हैं पर खाते नहीं!
23) वह कौन सी चीज़ है,
जो हमेशा दौड़ती है,
कभी चलती नहीं?
24) काला मुंह लाल शरीर,
कागज़ को वो खा जाता,
रोज़ शाम को पेट फाड़कर
कोई उन्हें ले जाता!
25) तीन अक्षर का मेरा नाम,
मेरी है सीमा अपार,
मुझपे चलते वाहन अनेक,
जल का हूँ मैं भंडार!
बताओ क्या?
26) चार और चार मिलकर
कब आठ से ज्यादा बनते हैं?
27) आज हूँ तो कल नहीं,
कल वाली नहीं परसों,
फिर आऊंगी बाद महीना,
बाट न देखें बरसों!
28) धूप देख मैं आ जाऊं,
छाँव देख शरमा जाऊं,
जब हवा करे मुझे स्पर्श,
मैं उसमे समा जाऊं,
बताओ क्या?
29) एक मुर्गा चश्मदीदम चलते चलते थक गया,
लाये चाक़ू काटी गर्दन फिर से चलने लग गया!
बताओ क्या?
30) कल बनूं धड़ के बिन,
मल बनूं सिर हीन,
पैर कटे तो थोडा रहूँ,
अक्षर हैं कुल तीन!
Bujho to Jane Hindi Paheliyan with Answer
31) परिवार हरा हम भी हरे,
एक थैली में तीन – चार भरे,
बताओ क्या?
32) काली-काली एक चुनरिया,
जगमग-जगमग मोती,
आ सजती धरती के ऊपर,
जब सारी दुनिया सोती!
बताओ क्या?
33) सुबह आता शाम को जाता,
दिनभर अपनी चमक बरसाता,
समस्त सृष्टि को देता वैभव,
इसके बिना नहीं जीवन संभव!
बताओ क्या?
34) भूरा बदन,
रेखाएं तीन,
दाना खाती हाथ से बीन,
बताओ क्या?
35) प्रथम कटे तो पानी बने,
मध्य कटे तो काल,
अंत कटे तो बने काज,
बोलो क्या है इसका राज,
36) ऐसी कौन सी चीज़ है जो है तो सोने की,
लेकिन सोने से बहुत सस्ती है?
37) दिन में मरा,
रात को जिया,
अब तो बूझो, हूँ मैं क्या?
38) ऐसा एक अजब खजाना,
जिसका मालिक बड़ा सयाना,
दोनों हाथों उसे लुटाए,
फिर भी दौलत बढ़ती जाए!
39) एक फूल है काले रंग का,
सिर पे हमेशा सुहाए,
तेज़ धूप में खिल-खिल जाता,
पर छाया में मुरझाये!
40) ऊपर भी ले जाने वाली,
नीचे भी ले जाने वाली,
जीवन से मृत्यु तक,
बस इसकी रहे यही कहानी!
⇐ देखें 1 से 20 तक की हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित
देखें 41 से 60 तक की हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित ⇒
Know Paheliyan Riddles in Hindi With Images 21 to 40 Bujho to Jane Hindi Paheliyan with Answer, बूझो तो जानें हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित 21 से 40 तक
I am not satisfied with answer of Q.NO 35