देखें 21 से 40 तक की हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित
41) एक थाल उल्टा है पड़ा,
चमकते मोतियों से है जड़ा।
42) बेशक न हो हाथ मे हाथ,
पर जीता है वो आप के साथ,
बताओ क्या?
43) सबके ही घर ये जाये,
तीन अक्षर का नाम बताए,
शुरु के दो अति हो जाये,
अंतिम दो से तिथि बन जाये!
44) मध्य कटे तो बनता कम,
अंत कटे तो कल,
लेखन में मैं आती काम,
सोचो तो क्या मेरा नाम,
45) वह कौन सी चीज़ है
जो एक जगह से दूसरी जगह जाती तो है,
पर अपनी जगह से हिलती नहीं? बताओ?
46) एक कुंए में 9 मेंढक थे,
एक मेंढक मर गया तो,
बताओ अब कुंए में कितने मेंढक हैं?
47) आना जाना उसको भाए,
जिस घर जाए टुकड़े कर आए!
48) छोटी सी छोकरी लालबाई नाम है,
पहने है घाघरा, एक पैसा दाम है।
49) एक पहेली सदा नवेली,
जो बूझो सो जिंदा,
जिंदा में से मुर्दा निकले,
मुर्दा में से जिंदा!
50) सफेद मुर्गी, हरी पूंछ,
तुझे न आए, तो काले से पूछ!
बताओ?
Paheliyan Riddles in Hindi Answer With Images
51) पानी से निकला पेड़ एक,
पात नहीं पर डाल अनेक,
इस पेड़ की ठंडी छाया,
बैठ के नीचे उसको पाया,
बताओ क्या?
52) एक लड़का एक लड़की,
ना वो पति-पत्नी,
ना वो भाई बहन,
ना वो माँ बेटा!
लड़की का ससुर लड़के के ससुर का बाप है तो लड़के और लड़की का क्या रिश्ता है?
53) एक दुकान वाला एक चॉक्लेट 1 रुपये में देता है,
और आप चॉक्लेट के 3 खाली पैकेट देकर 1 चॉक्लेट मुफ्त ले सकते हैं,
अगर आपके पास 15 रुपये हैं तो आप कितने चॉक्लेट खा सकते हैं?
54) 1. शहद से ज्यादा मीठा ____ है,
2. सूरज से ज्यादा गर्म ____ है,
3. बादशाह को ____ चाहिए,
4. फकीर के पास ____ है,
5. जो ____ खाएगा वह मर जाएगा,
पांचों खाली स्थान पर एक जैसा उत्तर ही भरना है!
55) पजब हम इन्हें जलायें,
ये फूट-फूट कर रोने लग जायें,
खुश होते हैं हम सब देख,
खत्म होने पर हम मुरझायें!
56) पीली पोखर पीले अंडे,
बताओ जी बताओ,
नहीं तो पड़ेंगे डंडे!
57) ऐसा है यह अजब खजाना,
मालिक इसका बड़ा सयाना,
खूब लुटाए इसको वो,
फिर भी खुश होता जाये वो!
58) काला है मेरा रूप,
उड़ता हूँ मैं चाहे बारिश चाहे धूप,
ना मैं पतंग ना कोई विमान,
सुनकर मेरी वाणी सब बंद करें अपने कान,
59) बैठूं जैसे बैठे ऊँठ,
चलूँ तो जैसे चले हिरन,
बूझ सको तो जल्दी बूझ,
नहीं तो मैं चला तू तारे गिण!
60) सुबह सवेरे आता हूँ मैं,
शाम ढले चला जाता हूँ मैं,
मुझे देख करें दिन की शुरुआत,
सब को आकर रोशनाता हूँ मैं!
⇐ देखें 21 से 40 तक की हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित
देखें 61 से 80 तक की हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित ⇒
Riddles in Hindi With Images 41 to 60 Bujho to Jane Hindi Paheliyan with Answer, बूझो तो जानें हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित 21 से 40 तक Puzzle in Hindi Questions with Answer