बूझो तो जानें हिंदी पहेलियाँ 61 से 80 तक उत्तर सहित

देखें बूझो तो जानें हिंदी पहेलियाँ 61 से 80 तक उत्तर सहित

61) न सीखा संगीत कहीं पर,
न सीखा कोई गीत,
लेकिन इसकी मीठी वाणी में,
भरा हुआ संगीत,
सुबह सुबह ये करे रियाज,
मन को भाती इसकी आवाज,
बताओ क्या?


62) आगे ‘प’ है मध्य में भी ‘प’,
अंत में इसके ‘ह’ है,
कटी पतंग नहीं ये भैया,
न बिल्ली चूहा है,
वन में पेड़ों पर रहता है,
सुर में रहकर कुछ कहता है,
बताओ क्या?


63) नोच-नोच कर खाता मांस,
जीव है दुनिया का ये खास,
दो अक्षर का छोटा नाम,
लेकिन इसका मोटा काम,
उड़ता रहता सुबह शाम,
बताओ क्या?


64) एक थाल मोतियों से भरा,
सबके सिर पर उल्टा धरा,
चारों ओर फिरे वो थाल,
मोती उससे एक ना गिरे,
बताओ क्या?


65) सीधी होकर वह बहती है,
उल्टी होकर वाह-वाह कहती है,
बताओ क्या?


66) आदि कटे तो गीत सुनाऊँ,
मध्य कटे तो संत बन जाऊँ,
अंत कटे साथ बन जाता,
संपूर्ण सबके मन भाता,
बताओ क्या?


67) लोहा खींचू ऐसी ताकत है,
पर रबड़ मुझे हराता है,
खोई सूई मैं पा लेता हूँ,
मेरा खेल निराला है,
बताओ मैं क्या हूँ?


68) ऊपर से नीचे बहता हूँ,
हर बर्तन को अपनाता हूँ,
देखो मुझको गिरा न देना,
वरना कठिन हो जाएगा भरना!


69) गर्मी में तुम मुझको खाते,
मुझको पीना हरदम चाहते,
मुझसे प्यार बहुत करते हो,
पर भाप बनूँ तो डरते भी हो!


70) तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी,
न भाड़ा न किराया दूँगी,
घर के हर कमरे में रहूँगी,
पकड़ न मुझको तुम पाओगे,
मेरे बिन तुम न रह पाओगे,
बताओ मैं कौन हूँ?


Puzzle in Hindi Questions with Answer


71) बीमार नहीं रहती,
फिर भी खाती है गोली,
बच्चे, बूढ़े सब डर जाते हैं,
सुन कर इसकी बोली!
बताओ क्या?


72) ऐसी कौन सी चीज़ है,
जो अधिक ठंड में भी पिघलती है?


73) ऐसा कौन सा फल है,
जो कच्चे में मीठा लगता है,
और पकने के बाद खट्टा या कड़वा लगता है?
बताओ?


74) कान मरोड़े पानी दूंगा,
मैं कोई पैसा नही लूंगा!
बताओ कौन हूँ मैं?


75) तीन पैरों वाली तितली
नहा कर निकली बताओ क्या?


76) खरीदने पर काला,
जलाने पर लाल और फेंकने पर सफ़ेद!
बताओ क्या?


77) एक राजा की अनोखी रानी,
दुम के सहारे पीती पानी!
बताओ क्या?


78) यह फूल है काले रंग का,
सिर पर हमेशा सुहाए,
तेज धूप में खिल-खिल जाता,
पर छाया में मुरझाए,
बताओ क्या?


79) सीधी होकर,
नीर पिलाती,
उलटी होकर दीन कहलाती,
बताओ क्या?


80) पढ़ने में, लिखने में,
दोनों में ही मैं आता काम,
कलम नहीं कागज़ नहीं,
बताओ क्या है मेरा नाम?


⇐ देखें 41 से 60 तक की हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित
देखें 81 से 100 तक की हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित ⇒

Riddles in Hindi With Images 61 to 80 Bujho to Jane Hindi Paheliyan with Answer, बूझो तो जानें हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित 61 से 80 तक Puzzle in Hindi Questions with Answer



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!