जाने मानव शरीर से संबंधित कुछ संख्यात्मक तथ्य!

1 श्वसन गति 16 बार प्रति मिनिट
2 हृदय गति 72 बार प्रति मिनिट
3 ह्दय की दो धड़कनों के बीच का समय 0.8 से.
4 एक श्वास में खीची गई वायु 500 मि.मी.
5 महिलाओं के ह्‌दय का भार 250 ग्राम
6 ह्दय का भार 300 ग्राम
7 शरीर का तापमान 37 डीग्री 98.4 फ़ारेनहाइट
8 दंत सूत्र 2:1:2:3
9 रक्तदाव 120/80
10 पसलियों की संख्या 24
11 लाल रक्त कणिकाओं की आयु 120 दिन
12 श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु 1 से 3 दिन
13 चेहरे की अस्थियां 14
14 हथेली की अस्थियां 14
15 खोपड़ी में अस्थियां 28
16 पंजे की अस्थियां 5
17 गर्दन में कोशिकाएं 7
18 कशेरुकाओ की संख्या 33
19 सुनने की क्षमता 20 से 120 डेसीबल
20 कुल दांत 32
21 दूध के दांतों की संख्या 20
22 अक्ल दाढ निकलने की आयु 17 से 25 वर्ष
23 शरीर में अमीनों अम्ल की संख्या 22
24 शरीर में तत्वों की संखया 24
25 शरीर में पानी की मात्रा 70 प्रतिशत
26 शरीर में रक्त की मात्रा
(शरीर के भार का 7 प्रतिशत)
5 से 6 लीटर
27 रक्त का PH मान 7.4
28 वस्यक व्यक्तियों में अस्थियों की संख्या 206
29 जत्रुक की संख्या 2
30 रक्त संचारण में लगने वाला समय 22 से.
31 छोटी आंत की लंबाई 22 फीट
32 शरीर में पानी की मात्रा 22 लीटर
33 मष्तिष्क का भार 1380 ग्राम
34 गुणसूत्रों की संख्या 23 जोड़े
35 महिलाओं के मष्तिष्क का भार 1250 ग्राम
36 जीन्स की संख्या 97 अरब

English Summery: Numerical facts Related to The Human Body in Hindi, Human Body Samanya Gyan General Knowledge in Hindi Questions and Answer GK in Hindi,



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!