अपनी गलतियों को कैसे भुलाये! Forgive Yourself in Hindi

बहुत बार हम कुछ ऐसा कर देते हैं या बोल देते हैं जिसके लिए हमें बाद में बहुत खेद और पश्चाताप होता है। खासकर तब जब आपने किसी अपने का दिल दुखाया हो।

रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय,
टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ पड़ जाय।

आपको हम 5 बातें बताते है जो आपको और अपनी गलतियों को माफ़ करने में बहुत मदादगार होगी।

1. माफ़ी मांगने में संकोच न करें:-

कुछ इस तरह हमने अपनी जिंदगी आसान कर ली,
कुछ को माफ़ कर दिया और कुछ से माफ़ी मांग ली।

हालाँकि माफ़ी मांगना इतना आसान नहीं होता लेकिन अगर आप किसी से माफ़ी मांगने के लिए पहल करते हैं तो ये दर्शाता है कि आपसे गलती हुयी थी और आप उसके लिए शर्मिन्दा हैं, और इस तरह आप वैसी गलतियों को दोहराने से बच जाते हैं।

2. शर्म के मरे छुपने की वजाय सामने आईये:-
अपनी किसी भयंकर गलती के बाद शर्म से छुप जाना बिलकुल भी अच्छा नहीं है। अपनी गलती के बाद हम अपने दोस्त से नजरें मिलाने में झिझकते है क्यूंकि हमें डर होता है की कहीं वह मुझे पिछली बात को याद न करा दे, लेकिन जैसे ही हम उनसे मिलने की हिम्मत जुटाते है महसूस होगा कि हमारा डर गलत था।

3. अपनी गलतियों के लिए आभारी बने:-
अपनी गलतियों के प्रति आभारी होना आपको बिलकुल विचित्र लगेगा खासकर वैसी गलतियां जिनसे आपको शर्मिंदगी महसूस हुयी हो या दुःख पहुंचा हो लेकिन अगर आप गौर से एनालाइज करेंगे तो पाएंगे कि ऐसी की गयी गलतियों ने आपको कितना मजबूत और सुदृढ़ किया है। आप ये देख पाएंगे कि इन्ही गलतियों की वजह से ही आप अधिक बुद्धिमान, मजबूत और विचारशील हो पाये हैं।

4. दूसरों को दोष देना बंद करें:-
अपने आप को माफ़ करने से पहले ये जान लेना जरुरी है कि आखिर आपने किया क्या था। आपके साथ हुयी घटना को विस्तार से लिख लें और अपने उन बातों को भी लिखें जिससे उस घटना के घटने में मदद मिली हो। किसी और व्यक्ति या परिस्थितियों को दोष देने से बचें और सिर्फ अपने आप पर ध्यान केंद्रित करें। हो सकता है ऐसे करते समय आप असहज महसूस करें।

5. नाकारात्मक विचारों को उत्पन्न होते ही त्याग दें:-
कभी कभी माफ़ किये जाने पर भी हम अपने आप को माफ़ नहीं कर पाते। स्वयं को माफ़ करना एक बार में ही संभव नहीं है, यह धीरे-धीरे समय के साथ परिपक्व होता है। इसलिए जब भी आपके मन में नाकारात्मक विचार आये गहरी सांस लेकर उसे उसी समय निकल दें और अपना ध्यान कहीं और लगायें, या इस तरह की कोई प्रक्रिया जिसे आप पसंद करते हों अपनाएँ।

यह भी पढ़े :- दुख, सुख में बदल जायेगा! Short Motivational Stories in Hindi


English Summery:- How to Forget Your Mistakes and Forgive Yourself in Hindi, Khud Ko Maaf karne Ke 5 Tarike, Best 5 Way to Forgive Yourself



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!