• घी, स्निग्ध, मधुर, पित्त तथा वात शूल, अफारा, विसर्प, रक्त विकार और आमवात नाशक है रसायन आयु तेज लावन्य, बुद्धिवर्धक और बुढ़ापा नाशक है।
• नेत्राभिष्यन्द में गाय का घी आँखों में डालना लाभकारी है।
• व्रण में गाय का घी लगाते रहने से व्रण भरकर सूख जाते हैं। 5 से 10 बूँद तक गाय का घी नाक में डालने से नाक के समस्त प्रकार के रोग ठीक हो जाते हैं।
• गाय का घी गरम करके सिर तथा कनपटी में मालिश करने से सिरदर्द में लाभ होता है।
• गाय का घी बासी पानी से 6 बार धोकर सिर पर मालिश करने से ज्वर (ताप) कम हो जाता है। यह योग मानसिक तनाव में भी उपयोगी है।
• गाय के घी में मुर्गी के अण्डे की सफेदी मिलाकर सरशाम में मस्तक पर लगाना लाभप्रद है।
• गाय का घी काली मिर्च के साथ खाने से स्वरभंग ठीक हो जाता है।
• गाय का घी, तुलसी के पत्ते, काली मिर्च की चीनी मिलाकर चाय पीने से प्रतिश्याय में लाभ होता है।
• गाय के घी में सैंधा नमक मिलाकर तथा गरम छाती पर मलने से जमा हुआ कफ पतला होकर निकल जाता है तथा खांसी (सूखी) नष्ट हो जाती है।
नोट- गाय का ताजा घी सेवन करना उत्तम है तथा पुराना घी बाहरी उपचार में व्यवहार किया जाता है। बाहृा उपचारार्थ गाय का घी जितना अधिक पुराना हो उतना ही उत्तम होता है।
इन्हें भी पढ़ें:-
जानें:- सौंफ खाने के फायदे! Saunf Health Benefits in Hindi
जानें:- सिरदर्द के आयुर्वेदिक उपचार Headache Home Remedies in Hindi
स्रोत:-
डॉ. ओमप्रकाश सक्सैना ‘निडर’
(M.A., G.A.M.S.) युवा वैद्य आयुवैंदाचार्य जी की पुस्तक से
Cow Ghee Benefits in Hindi, cow ghee benefits for eyes in hindi, gaye ka ghee khane ke fayde