
आप अपने रोज के खाने पीने की चीजों में हरा धनिया तो खाते होंगे पर शायद ही आपको हरे धनिये के गुणों के बारे में पता होगा। विटामिन्स और प्रोटीन से भरपूर होता है हरा धनिया। यह हार्ट प्रॉब्लम, डायबिटीज और एसिडिटी दूर करने में फायदेमंत होता है।
• हरे धनिये को पानी में डालकर उबाल लें। इसे छानकर पीने से डाइजेस्टिव सिस्टम इंप्रूव होता है और एसिडिटी दूर होती है।
जाने आगे की स्लाइड में कुछ ऐसे ही धनिया के चमत्कारी गुणों के बारे में…
English Summery : Know About Health Benefits of Coriander Leaves, Hare Dhaniya Ke Fayde Health Benefits in Hindi