1 ● जायफल, अतीस और ईसबगोल तीनोें की 10-10 ग्राम मात्रा लेकर महीन पीस लेें, बच्चे की उम्र अनुसार थोड़ी दवा लेकर चिकनी सिल पर पानी डालकर गारें। माँ के दूध में बच्चे को दें।

2 ● चूने का पानी एक-एक चम्मच पिलाएँ, चूने का पानी मिट्टी के घड़े में एक सप्ताह चूना पानी भिगोने के पश्चात् निथार कर बनता है। बच्चों का ग्राइप वाटर इसका ही प्रकार है।

3 ● सूखा रोग के कारण ऐसे दस्त हो रहे हों तो इतवार / बुधवार किसी भी एक दिन प्रात: काल बरगद के पेड़ की लटकती हुई हरी जड़ लेकर छोटी सी कुंडी सी बनाकर उसे नीले रंग के धागे से लपेटकर उसी दिन बालक के गले में पहना दें। ऐसा करने पर सूखा रोग से पीड़ित रोगी ठीक होगा एवं दस्त भी ठीक हो जाएँगे।

इसको भी पढ़े :- सर्दी-जुकाम में घरेलू नुस्‍खे!


बच्चों के दस्त के लिए घरेलू इलाज! Toddler Loose Motion Home Remedies in Hindi, Bacho Ke Dast Ka Gharelu Upchar for Children Loose Motion in Hindi, Share With Friends and Family

Join the Conversation

2 Comments

  1. Meri beti 3months ki hai USSR hare pile motion ho rhe hai please koi ilaj btaye

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *