1 ● जायफल, अतीस और ईसबगोल तीनोें की 10-10 ग्राम मात्रा लेकर महीन पीस लेें, बच्चे की उम्र अनुसार थोड़ी दवा लेकर चिकनी सिल पर पानी डालकर गारें। माँ के दूध में बच्चे को दें।
2 ● चूने का पानी एक-एक चम्मच पिलाएँ, चूने का पानी मिट्टी के घड़े में एक सप्ताह चूना पानी भिगोने के पश्चात् निथार कर बनता है। बच्चों का ग्राइप वाटर इसका ही प्रकार है।
3 ● सूखा रोग के कारण ऐसे दस्त हो रहे हों तो इतवार / बुधवार किसी भी एक दिन प्रात: काल बरगद के पेड़ की लटकती हुई हरी जड़ लेकर छोटी सी कुंडी सी बनाकर उसे नीले रंग के धागे से लपेटकर उसी दिन बालक के गले में पहना दें। ऐसा करने पर सूखा रोग से पीड़ित रोगी ठीक होगा एवं दस्त भी ठीक हो जाएँगे।
Meri beti 3months ki hai USSR hare pile motion ho rhe hai please koi ilaj btaye
Hi mi soni kshirsagar
Majha mulga 1:5 varshacha tyala julab ulti hou rahili tar garguti upay sanga