-
- ये जरुरी बात नहीं है कि जो लोग आपके सामने आपके बारे में अच्छा बोलते है,
वह आपके पीछे भी आपके बारे में यही राय रखते हों। - आप की कीमत तब तक है, जब तक आप के पास ऐसा कुछ है,
जो पैसे से ख़रीदा ना जा सके। - आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, पर आप अपनी आदते बदल सकते है,
और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल देगी। - विचार से कार्य की उत्पत्ति होती है, कर्म से आदत की उत्पत्ति होती है
और चरित्र से आपके भाग्य की उत्पत्ति होती है। ~ बौद्ध कहावत - अच्छे व्यापार के लिए ही नहीं अपितु अच्छे व्यवहार के लिए भी सदैव प्रयत्नशील रहो बने रहो।
जहाँ अच्छा व्यापार आपको सुखी रखेगा वहीँ अच्छा व्यवहार आपको आंतरिक ख़ुशी प्रदान करेगा। - ✨?लाजवाब लाईन?✨
एक बार इंसान ने कोयल से कहा “तूं काली ना होती तो कितनी अच्छी होती”
सागर से कहा:- “तेरा पानी खारा ना होता तो कितना अच्छा होता”
गुलाब से कहा:- “तुझमें काँटे ना होते तो कितना अच्छा होता”
तब तीनों एक साथ बोले:- “हे इंसान अगर तुझमें दुसरो की कमियाँ देखने की आदत ना होती तो तूं कितना अच्छा होता - कर्म भूमि की दुनिया में, श्रम सभी को करना पड़ता है..
भगवान सिर्फ लकीरें देता है, रंग हमें ही भरना पड़ता है..!!! - अभिमान को आने मत दो और स्वाभिमान को जाने मत दो।
अभिमान तुम्हें उठने नहीं देगा और स्वाभिमान गिरने नहीं देगा…!!! - यदि तुम्हे कोई नज़र अंदाज कर दे तो बुरा मत मानना,
लोग अक्सर बर्दास्त से बहार महँगी चीज को नजर अंदाज कर देते हैं। - राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है।
जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है’ - हमारे जीवन में कई क्लेशों का केवल एक ही कारण है वह है स्वभाव। कुछ ना हो तो अभाव सताता है।
कुछ हो तो भाव सताता है और सब कुछ हो तो फिर स्वभाव सताता है। बुरे स्वभाव से हम आसान चीजों को भी क्लिष्ट बना लेते हैं। - किसी से अत्यधिक नफ़रत करने का सबसे बुरा असर यह होता है
कि आप भी उस व्यक्ति की तरह बनने लगते है। - सफल लोग अपने मस्तिष्क को इस तरह का बना लेते हैं
कि उन्हें हर चीज सकारात्मक व खूबसूरत लगती है। - एक रचनाशील व्यक्ति कुछ पाने की इच्छा से प्रेरित होता है ना कि औरों को हारने की।
- आप किसी इन्सान का दिल बस तब तक दु:खा सकते हो,
जब तक वो इन्सान आपसे प्रेम करता है…!! - “अहंकार” दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की,
“माफ़ी” मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये।। - रिश्ते कभी भी “कुदरती” मौत नहीं मरते…
इनका हमेशा “इंसान” ही क़त्ल करता है…
“नफ़रत” से, “नजरअंदाजी” से, तो कभी “गलतफ़हमी” से…?✨ - वक़्त भी सीखाता है और गुरु भी, पर अंतर सिर्फ इतना है,
गुरु सिखा कर इम्तहान लेता है, और वक्त इम्तहान लेकर सिखाता है। - किसी सद उद्देश्य के ळिए जीवन भर कठिनाइयों से जूझते रहना ही महापुरुष होना है।
कायर केवल नीति की बातें करते हैं, बहादुर उसकी रक्षा के लिए मर मिटते हैं। - छोटी सी जिंदगी है, हंस के जियो,
भुला के ग़म सारे, दिल से जियो,
अपने लिए न सही, अपनों के लिए जिओ। - ज़िन्दगी के बदल जाने में कभी वक्त नहीं लगता,
पर कभी-कभी वक्त बदल जाने में पूरी ज़िन्दगी लग जाती है। - ज़िन्दगी का पहला कपड़ा लंगोट – जेब नहीं ,
जिंदगी का आखिरी कपड़ा कफ़न – जेब नहीं,
फिर सारी जिंदगी जेब भरने की खटपट क्यों ? - यदि आप गुस्से के एक क्षण में धैर्य रखते है,
तो आप दुःख के सौ दिन से बच जाते हैं। - जब शीशे की अलमारी में रख कर जूते बेचें जाऐं…
और किताबें फुटपाथ पर बिकती हों तो समझलो कि दुनिया को ज्ञान की नहीं जूतों की जरूरत है..
- ये जरुरी बात नहीं है कि जो लोग आपके सामने आपके बारे में अच्छा बोलते है,
इसे भी पढ़ें :- युवा पीढ़ी की कड़वी सच्चाई! Yuva Pidhi Kadvi Sachai Hindi Quotes
English Keywords:- Success Quotes in Hindi, Motivational & Inspirational Thoughts About Life in Hindi for Students, Friends, Family, Kids, Children, Man, Woman, Share This Anmol Vachan / Suvichar and Satya Vachan Sayings on Your Facebook and Whatsapp Status Update.