युवा पीढ़ी की कड़वी सच्चाई! Yuva Pidhi Kadvi Sachai Hindi Quotes

माँ बाप को एक गिलास पानी भी नहीं दे सकते, और
नेताओं को देखते ही वेटर बन जाते हो…!!

बाप के मरने पर सिर मुंडवाने में हिचकते हो, और
‘गजनी’ लुक के लिए हर महीने गंजे हो सकते हो…!!

गरीब को एक रुपया दान नहीं कर सकते, और
वेटर को टीप देने में गर्व महसूस करते हो…!!

गरीब की सब्जियाँ खरीदने में इंसल्ट होती है, और
शाप्पिंग मॉल मेँ अपनी जेब कटवाना गर्व की बात है…!!

नदी तालाब में नहाने में शर्म आती है, और
स्विमिंग पूल में तैरने को फैशन कहते हो…!!

बहन कुछ माँगे तो फिजूल खर्च लगता है, और
गर्लफ्रेंड की डिमांड को अपना सौभाग्य समझते हो…!!

बड़ों के आगे सिर ढकने में प्रॉब्लम है, लेकिन
धूल से बचने के लिए ‘ममी’ बनने को भी तैयार हो…!!

कोई पंडित अगर चोटी रखें तो उसे एंटीना कहते हो, और
शाहरुख के ‘डॉन’ लुक के दीवाने बने फिरते हो…!!

किसानों के द्वारा उगाया अनाज खाने लायक नहीं लगता, और
उसी अनाज को पॉलिश कर के कंपनियाँ बेचें तो क्वालिटी नजर आने लगती है…!!

पंगत में बैठकर खाना दकियानूसी लगता और
पार्टियों में खाने के लिए लाइन लगाना अच्छा लगता है…!!

Also Read This :  Anmol Vachan Sayings By Great Persons


युवा पीढ़ी की कड़वी सच्चाई! Yuva Pidhi Kadvi Sachai Hindi Quotes, True Facts Young Generation Quotes in Hindi, Anmol Vachan and Satya Vachan Quotes Share With Friends and Family



One thought on “युवा पीढ़ी की कड़वी सच्चाई! Yuva Pidhi Kadvi Sachai Hindi Quotes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!