एक लड़के की शादी एक खूबसूरत लड़की से हुई,
वह उस से बहुत प्यार करता था,
लड़की को कोई त्वचा संबंधी रोग हो गया और वह बदसूरत होने लगी,
व्याक्ति को एक बार आफिस के काम से बाहर जाना पड़ा,
वापसी के दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया,
उसके सिर में गंभीर चोट आयी, और उसकी आंखों की रोशनी चली गई।
फिर भी उनका दाम्पत्य जीवन लगभग सामान्य चलने लगा,
कुछ दिनों बाद लड़की बहुत बदसूरत हो गई थी,
अंधे पति को यह अहसास नहीं था कि वह बदसूरत हो गई है,
इसलिए उनके दाम्पत्य जीवन पर कोई फर्क नहीं पड़ा,
वह उस से प्यार करता रहा
और वह भी उस से बहुत प्यार करती रही,
एक दिन उसकी पत्नी सीढि़यों से गिरी और सिर में चोट लगने से मर गई।
पत्नी की मृत्यु से उसे गहरा दुख हुआ,
उसने अंतिम संस्कार किया और वह शहर छोड़कर जाने लगा,
एक आदमी ने उससे पूछा कि वह बिना सहारे कैसे चल पा रहा है,
पहले तो तुम अपनी पत्नी के सहारे ही घूमते फिरते थे
उसने कहा वह अंधा नहीं है
वह अंधा होने का दिखावा कर रहा था
मेरी पत्नी को बदसूरत होने का बेहद दुख होता अगर मुझे सही दिखाई देता,
उसे दुख ना हो इसलिए मैं अंधा बना रहा,
वह बहुत अच्छी थी,
कभी-कभी हमारा अंधा बन जाना बेहतर होता है किसी की खुशी के लिए,
जीवनसाथी की खुशी के लिए छोटी-मोटी बातों को अनदेखा कर देना चाहिए,
Youtube Video
Husband and Wife Very Motivational Short Story in Hindi With Images, Prernadayak Kahaniya in Hindi,
Very gud story sach me saccha pyaar milna bahut muskil hai lekin ye bhi hai jo hai usi se pyaar kar lo to life set ho jati hai .
modern time me divorce ration increase ho rha hai jaydaa modern hone ki wajah or attitude ki wajh se acche married life nhi ban pati hai