जानें कैसे पुदीना फेस पैक से निखार आयेगा!

यदि अपनी स्किन काे गर्मियों के लिए तैयार करना चाहती हैं, तो पुदीना जैसे किसी सर्हल फेस पैक की मदद ले सकती हैं।
जानिए, पुदीना पैक के बारे में :-

एक कटोरी में पुदीने की पत्तियां लेकर उनका पेस्‍ट बना लें। साथ ही थोड़ा खीरा लेकर उसका भी पेस्‍ट बना लें।

दोनों पेस्‍ट आपस में मिला लें। इसमें थोड़ा दही और नींबू का रस मिलाएं और इसे एक समान रूप से मिलाकर किसी ठंडे सथान पर रख दें।

चेहरे को साफ पानी से धोइए। जब चेहरे पर से धूल और अतिरिक्‍त तेल हट जाए, तो चेहरे पर जरा-सा पेस्‍ट लगाएं।

पुदीना थोड़ा तेज होता है। यदि लगाने के बाद चेहरे पर जलन का अहसास हो रहा है, तो इसमें खीरे का पेस्‍ट और मिलाइए फिर चेहरे पर लगाइए।

इस पेस्‍ट को आप दो परतों में लगा सकती हैं। करीब आधे घंटे तक इसे सूखने दें।

बाद में चेहरे को सामान्‍य पानी से धो लें। आपको अपनी त्‍वचा तरोताजा लगने लगेगी।


Know Pudina Mint Face Pack for Glowing Face Tips in Hindi, How to get glowing face naturally at home, benefits of mint leaves Face Pack in Hindi,



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!