मिटाएं अपने चेहरे के गड्ढ़े!

चेहरे पर गड्ढे हैं तो परेशान न हों। इन घरेलू नुस्‍खों को अजमाएं। इनसे आपके ये गड्ढे भर जाएंगे।

बेसन का इस्‍तेमाल

चेहरे पर बने गड्ढों को भरने के लिए बेसन कारगर माना जाता हैं। दूध, बेसन और नींबू का रस लेकर इन तीनों को अच्‍छी तरस से मिला लीजिए। इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे आधा घंटे तक सूखने दें और पेस्‍ट के सूखने तक मुंह ना चलाएं। फिर आधा घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें।

नींबू और शहद

तीन-चार बूंद नींबू के रस को शहद के साथ मिला लें। अब इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगा लें। कुछ समय के लिए इस पेस्‍ट को चेहरे पर ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें और ड्राई होने के बाद चेहरे को पानी से धो लें।

दही-नींबू

एक कटोरी दही में नींबू के रस को मिलाकर उसका पेस्‍ट बना लें। फिर इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं।

दालचीनी

एक बाउल में दालचीनी पाउडर और शहद को मिलाएं। अब इस पेस्‍ट को चेहरे के गड्ढे पर लगा लें और फिर उसे रातभर के लिए ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें। सुबह चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

चंदन पाउडर

चंदन के पाउडर को गुलाबजल से मिलाकर एक मुलायम सा पेस्‍ट तैयार कर लें। इसे रात को चेहरे पर लगाएं और सुबह चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में एक दिन छोड़ के एक दिन इस पेस्‍ट को लगाएं, इफेक्‍ट आपको खुद व खुद दिखने लगेगा।


Search Keywords: Chehre Ke Gadde Bharne ke Upay in Hindi, gharelu nuskhe upay



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!