राम नाम का जाप तुम करके
अपने कर्मो का हिसाब तुम करके
कहीं संभाल तुम रख लेना
यह जीवन का चक्र है इतना
जो आया है, वो जाएगा
इस आने जाने का मान तुम रखना
बीज बगूल का जो बोया है
फिर मीठा फल, क्यों वो देगा
इस मूल बात का ध्यान तुम रखना
बुरा भला सब लेख का लेखा कर्म करो तुम,
जीत मिलेगी किस्मत पर सिर्फ,
तुम विश्वास न रखना
दुःख का आना सुख की है आहाट
सुखद समय का आनंद तुम रखना
बुरा समय तो, बीत जायगा
दुखद समय में जो पास आएगा
यह समय भी तर जायगा
इसी समय से अपने पराये की
पहचान तुम रखना
बल का ही तुम अभिमान न रखना
अपनी बुद्धि का ज्ञान तुम रखना
जीवन की परिभाषा का सार
ह्रदय में सम्मान
और होंठो पर मुस्कान तुम रखना