बादाम से भी ज्यादा फायदेमंद है चना! Health Benefits of Chana in Hindi

बादाम से भी ज्यादा फायदेमंद है चना, अगर आप रोज चनें खाएंगे तो मिलेंगे ये 10 फायदे।

कमजोरी दूर करता है – चने में पाए जाने वाले आयरन, प्रोटीन सहित ढेर सारे मिनरल्‍स से बॉडी को एनर्जी और एंटीऑक्‍सीडेंट्स मिलते हैं। इससे कमजोरी दूर होती है।

स्किन डिजीज में फायदा करता है – चने में फॉस्‍फोरस और मैंगनीज जैसे मिनरल्‍स होते हैं, जो रिंगवॉर्म और खुजली जैसी स्किन डिजीज में फायदा करते हैं।

अच्‍छी नींद लाता है – चने में पाए जाने वाले अमीनो एसिड्स, ट्रायप्‍टोफैन और सेरोटोनिन अच्‍छी नींद लाने में मदद करते है।

किडनी की सफाई करता है – चने में भरपूर मात्रा में फॉस्‍फोरस पाया जाता है जो कि हीमोग्‍लोबिन का लेवल बढ़ाता है और किडनी से एक्‍स्‍ट्रा सॉल्‍ट बाहर निकालता है।

एनीमिया में फायदा करता है – चने में काफी मात्रा में आयरन पाया जाता है, जिससे एनीमिया जैसी प्रॉब्‍लम में फायदा होता है।

डायबिटीज कंट्रोल करता है – चना ग्‍लायसेमिक इंडेक्‍स में काफी नीचे है, इसमें पाए जाने वाले फाइबर्स और प्रोटीन्‍स ब्‍लड शुगर लेवल कंट्रोल करते हैं।

हार्ट डिजीज से बचाता है – चने में पाए जाने वाले अल्‍फा लिनोलेनिक एसिड और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स कोलेस्‍ट्रॉल कम करते हैं और हार्ट अटैक से बचाते हैं।

बोन्‍स मजबूत करता है – चने में दूध और दही के समान कैल्शियम पाया जाता है, जिससे हडि्डयां मजबूत बनती हैं।

टेंशन और स्‍ट्रेस दूर करता है – चने में अमीनो एसिड्स, ट्रायप्‍टोफैन और सेरोटोनिन पाए जाते हैं जो टेंशन और स्‍ट्रेस दूर करते हैं।

पीलिया में फायदा करता है – चने में मौजूद मिनरल्‍स और आयरन पीलिया की बीमारी में काफी फायदा करते हैं।

यह भी पढ़े :-  काले चने के फायदे!! Health Benefits of Kala Chana in Hindi


chane khane ke fayde in hindi, health benefits of eating raw chana



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!