रोगों से लड़ने की ताकत देता है नीम Neem Ke Health Benefits in Hindi

नीम का पेड़ न केवल छाया देने के काम आता है बल्कि इसकी पत्तियां व टहनियां आपको रोगों से बचाने में उपयोगी हो सकती हैा

• नीम एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करता है। इसके कोई द़ष्‍प्रभाव नहीं होते हैं। यह शरीर के रक्‍त को शुद्ध करने का काम करता है।

• नीम एंटी बैक्‍टीरियल, एंटी वायरल, एंटी फंगल, एंटी डायबिटिक, एंटी सेप्टिक और फाइबर जैसे गुणों से भरपूर होता है। नीम के पेड़ का पूरी तरह से इस्‍तेमाल होता है। चाहे नीम की पत्तियां हों, फल, टहनियां या फिर छाल। सभी में औषधीय गुण पाए जाते हैं।

• इसकी टहनियों का प्रयोग भारत में लंबे समय से दातुन के रूप में किया जाता रहा है, जिससे कि आपको सांसों की दुर्गंध से छुटकारा मिलता है।

• नीम के पानी से सिर धोने पर डेंट्रफ से मुक्ति मिलती है और खुजली से जुड़ी समस्‍या में भी आराम मिलता है।

• अगर आपको मुंहासों की समस्‍या हो तो नीम की पत्तियों का पेस्‍ट बनाकर लगाने से भी आपको काफी आराम मिलेगा।

• रोजाना नीम की तीन से चार पत्तियों को चबाने से आपको पेट की समस्‍याओं में राहत मिलेगी। लेकिन अगर आपको किसी प्रकार का रोग हो इसके प्रयोग से पहले एक्‍सपर्ट की सलाह अवश्‍य लें।

• शरीर में किसी भी प्रकार के फोड़े-फुंसियां हो गए हों तो नीम के पत्‍तों को पानी में उबाल लें और फिर उस पानी से शरीर को धोएं। आपको फोड़े-फुंसियों की समस्‍या में बहुत आराम मिलेगा। कील-मुंहासे हो या किसी भी प्रकार की त्‍वचा समस्‍या हो, नीम के पानी को रूई से त्‍वचा पर लगाएं या भाप लेने से लाभ होता है।

• बालों में जुंओ की समस्‍या होने पर नीम के पानी से सिर धोएं। पांच से छह बार बाल धोने से आपको आराम मिल जाएगा।

यह भी पढ़े :- बड़े काम की हैं, नीम की पत्तियां! Neem Leaves Benefits in Hindi


Azadirachta Indica Health Benefits in Hindi, Neem Tree Ke Fayde in Hindi



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!