नमक का स्वाद ~ Moral Story in Hindi

एक बार एक परेशान और निराश व्यक्ति अपने गुरु जी के पास पहुंचा और बोला:-
“गुरूजी जी मैं जिंदगी से बहुत परेशान हूँ, मेरी जिंदगी में बहुत परेशानियां और तनाव के आलावा कुछ भी नहीं है। कृपया मुझे सही राह दिखाइये!”गुरुजी ने एक गिलास में पानी भरा और उसमें एक मुट्ठी नमक डाल दिया, फिर गुरु जी ने उस व्यक्ति से पानी पीने को कहा।

उस व्यक्ति ने ऐसा ही किया।

गुरुजी ने पूछा:- इस पानी का स्वाद कैसा है ??

उस ब्यक्ति ने कहा:- “बहुत ही ख़राब है”

फिर गुरुजी उस व्यक्ति को एक तालाब के पास ले गए, गुरुजी ने उस तालाब में भी एक मुठ्ठी भर नमक डाल दिया और फिर उस व्यक्ति से कहा:–
इस तालाब का पानी पीकर बताओ की कैसा है!

उस व्यक्ति ने तालाब का पानी पिया और बोला:– गुरूजी यह तो बहुत ही मीठा है।

गुरुजी ने कहा– “बेटा जीवन के दुःख भी इस मुठ्ठी भर नमक के समान ही है। जीवन में दुखों की मात्रा वही रहती है! न ज्यादा न कम लेकिन यह हम पर भी निर्भर करता है कि हम दुखों का कितना स्वाद लेते है। यह हम पर निर्भर करता है कि हम अपनी सोच एंव ज्ञान को गिलास की तरह सीमित रखकर रोज खारा पानी पीते है या फिर तालाब की तरह बनकर मीठा पानी पीते है।”

=== Moral of The Story ===
“एक मुट्ठी भर नमक, एक गिलास में भरे मीठे पानी को खारा बना सकता है लेकिन वही मुट्ठी भर नमक अगर तालाब या झील में डाल दिया जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसी तरह अगर हमारे भीतर सकारात्मक उर्जा का स्तर ऊँचा है, तो छोटी-छोटी परेशानियों एंव समस्याओं से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!