रात के दो बजे एक कुत्ता झोपड़ी के आगे उदास बैठा था!
दूसरा कुत्ता आया और बोला:- रोज तो खूब भौकता है, आज चुप क्यों बैठा है?
उदास कुत्ता बोला:- रोटी तो कई बार नहीं मिलती है….
सामने वाली उस झोपड़ी को देख रहे हो ?
दूसरा कुत्ता बोला:- हां-हां, उसे में तो दो शैतान बच्चे भी रहते हैं।
हमें देखते ही पत्थर या डंडा मारते हैं।
लगता है, आज तुझे जोर से मारा है ?
चल खड़ा हो, दोनों मिलकर भौंककर उनकी नींद हराम करते हैं!!
उदास कुत्ता बोला:- नहीं,
अभी कुछ देर पहले तक वे भूख-भूख, रोटी-रोटी कहते हुए रो रहे थे।
अभी सोए ही हैं…
दूसरा कुत्ता बोला:-ओह, यह बात है!
लगता है इंसानों ने संवेदना को बासी रोटी मान कर तेरी तरफ फेंक दी!
यह भी पढ़े :- अच्छाई और बुराई! ~ Prerak Prasang Motivational Story in Hindi
Must Read ” Stale Bread – Very Heart Touching Short Story in Hindi ” Hunger Story in Hindi, Bhookh Kahani, Dil Ko Chune Wali Kahani,
कहानी छोटी जरुर है लकिन दिल को छु गई बरखुरदार! Thank you